ओ मतवारे योगी - व्ही. एन. श्रीवास्तव 'भोला'
व्यास पूर्णिमा 2025 के अवसर पर श्री राम शरणम् के गुरुजनों को भजनांजलिओ मतवारे योगी, तुमने हमको दिव्य प्रकाश दिया।नाम की ज्योति जगाई मन में, श्रद्धा और विश्वास दिया॥ओ मतवारे योगी ......अंधकार में भटक रहे थे, यहाँ वहाँ सिर पटक रहे थे।अति दुलार कर, बाँह पकड़ कर, सत्य डगर पर डाल दिया॥ओ मतवारे योगी .......शरण हीन थे, अति मलीन थे, सत्कर्मो प्रति उदासीन थे।महामंत्र दे राम नाम का, हम सबका
en-us